तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में अपनी पहली जीत दर्ज की. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ हसन नवाज ने 45 गेंदों में नाबाद 105 रन ठोककर टीम को 16 ओवरों में ही 207 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. हालांकि पाकिस्तान ने इस जीत के साथ सीरीज़ में वापसी की है, लेकिन न्यूज़ीलैंड अभी भी 2-1 की बढ़त बनाए हुए है.
...