राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के एक स्टैंड से पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का नाम हटाने का आदेश दिया गया है. यह फैसला HCA के एथिक्स ऑफिसर और ओम्बड्समैन जस्टिस वी. ईश्वरैया ने दिया है. गौरतलब है कि स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम पहले ‘वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन’ था, जिसे साल 2019 में अज़हरुद्दीन के HCA अध्यक्ष रहते हुए उनके नाम पर ‘मोहम्मद अज़हरुद्दीन स्टैंड’ कर दिया गया था.
...