फ्लोरिडा में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 28वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने सिएटल ओकार्स को 51 रन से हराकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ में शीर्ष स्थान पक्का किया. फाफ डु प्लेसिस (91 रन) और शुभम रांजणे (65* रन) की साझेदारी से टीम ने 188/4 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सिएटल की टीम 137 रन पर ढेर हो गई
...