⚡MLC 2025, टेक्सास सुपर किंग्स की तीसरी जीत, सिएटल ऑर्कस को 93 रन से करारी शिकस्त
By IANS
मेजर लीग क्रिकेट 2025 के सातवें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने सिएटल ऑर्कस को 93 रन से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास ने 153/6 रन बनाए, जिसमें मुक्कामल्ला ने 30 और मिचेल ने 25 रनों का योगदान दिया.