PSL ने साल 2016 में अपनी शुरुआत की थी और तब से लगातार HBL इसके टाइटल स्पॉन्सर रहे हैं. 2016 से 2018 तक टाइटल स्पॉन्सरशिप की कीमत 54.4 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (5.2 मिलियन डॉलर) थी. 2019 से 2021 तक यह बढ़कर 214.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (14.3 मिलियन डॉलर) हो गई. 2022 से 2025 तक यह आंकड़ा 340 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (22.2 मिलियन डॉलर) तक पहुंच गया. लेकिन अगले दो सीज़न के लिए यह कीमत 329.12 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (11.76 मिलियन डॉलर) होने जा रही है, जो असल में पिछले साइकिल के मुकाबले घटी हुई है.
...