श्री चरनी का जन्म 4 अगस्त 2004 को आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कड़पा जिले के एर्रमल्ली गांव में हुआ. वह अपने जिले से भारतीय महिला टीम में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं. एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली चरनी के पिता, चंद्रशेखर रेड्डी, रेयालसीमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं.
...