TNPL 2025 के टूर्नामेंट में लाइका कोवई किंग्स ने कुल 5 मैच खेल कर, 1 में जीत हासिल की और 4 मैचों में हार कर टीम सातवें स्थान पर पहुंची. हालाँकि आईड्रीम तिरूप्पुर तमिज्हंस ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेल कर 2 में हार और ३ में जीत हासिल कर टीम दुसरे स्थान पर पहुंची.
...