दूसरी तरफ, क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम को अबरार अहमद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की ओर से अली माजिद और मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. अली माजिद और मोहम्मद आमिर के अलावा अबरार अहमद, सऊद शकील और शॉन एबॉट ने एक-एक विकेट चटकाए. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 176 रन बनाने थे.
...