केन विलियमसन अपने 95वें टेस्ट मैच में 29 टेस्ट शतकों तक पहुंच गए, जो कि विराट कोहली से 16 मैच कम है. विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. विलियमसन ने महान डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी की, जिनके संन्यास के समय 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक थे.
...