⚡थर्ड अंपायर के LBW फैसले पर जसप्रीत बुमराह का स्टंप माइक पर खोला DSR की खामिसों का पोल
By Naveen Singh kushwaha
जसप्रीत बुमराह स्टंप माइक पर कहते सुने गए. “तुम जानते हो कि यह आउट है, लेकिन तीसरा अंपायर इसे साबित नहीं कर सकता.” यह बयान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लाइव कमेंट्री के दौरान भी इस पर चर्चा देखने को मिली.