इरफ़ान के बगल में पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक बैठे थे. पठान ने माहौल हल्का करने के लिए उनसे पाकिस्तान में मिलने वाले मांस के बारे में पूछा. रज्जाक ने विस्तार से जवाब दिया, लेकिन फिर पठान ने मजाक में पूछ लिया कि क्या यहां कुत्ते का मांस भी मिलता है. यह सुनकर रज्जाक हैरान रह गए और बोले, “अरे इरफ़ान, तुम ये क्या कह रहे हो?” इरफ़ान ने तुरंत अफरीदी की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसने जरूर कुत्ते का मांस खाया है, तभी तो लगातार भौंक रहा है.”
...