आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सबसे ज्यादा 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने एक चक्का और आठ चौके जड़ी. ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के अलावा एमी हंटर ने 37रन बनाए. आयरलैंड की पूरी टीम 46.4 ओवर में महज 210 रन बनाकर सिमट गई.
...