इंडियन प्रीमियर लीग(TATA IPL) 2025 ने अपने 18वें सीज़न में इतिहास रच दिया है. इस बार का सीज़न अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईपीएल संस्करण बन चुका है. टेलीविज़न और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर इस सीज़न ने कुल मिलाकर 1 अरब दर्शकों तक पहुंच बनाई और 840 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया गया, जो T20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
...