⚡भारत ने बनाए 298 रन की चुनौतीपूर्ण स्कोर, जानिए महिला विश्व कप फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़
By Naveen Singh kushwaha
महिला विश्व कप के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. अब तक 10 फाइनल में से छह बार विजेता वही टीम रही है जिसने पहली पारी खेली हो. सबसे बड़ा सफल पीछा 2009 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 167 रन का किया था.