लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ काफी धीमी बल्लेबाजी की. केएल राहुल ने 43 गेंद पर सिर्फ 31 रन बनाए. अपनी इस पारी में केएल ने महज दो चौके ही लगाए और उस समय आउट होकर पवेलियन लौटे जब मैच टीम इंडिया की पकड़ में था. इस सीरीज के बचे दोनों मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.
...