क्रिकेट

⚡संजू सैमसन और तिलक वर्मा को मौके का इंतजार, बेहद खास उपलब्धि के हैं करीब

By IANS

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टी20 में 1,000 रन के बेहद करीब हैं. सैमसन ने 51 मैचों की 43 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 995 रन बनाए हैं. उन्हें 1,000 का आंकड़ा छूने के लिए महज 5 रन की और जरूरत है। कटक टी20 में मौका मिलने की स्थिति में वह ये आंकड़ा छू सकते हैं.

...

Read Full Story