तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का 27वां मुकाबला आज 29 जून को डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 3:15 बजे से खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में पॉइंट्स टेबल की दूसरी स्थान पर काबिज आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की टीम, सातवें पायदान पर मौजूद नेल्लाई रॉयल किंग्स से भिड़ेगी. रविश्रीनिवासन साई किशोर की कप्तानी में तमीज़हंस की टीम अब तक 6 में से 4 मैच जीत चुकी है, जबकि नेल्लाई की टीम ने केवल 2 मैचों में जीत दर्ज की है.
...