गुजरात जायंट्स की टीम को बेथ मूनी और लौरा वोलवार्ट टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं. देअंद्रा डॉटिन और दयालन हेमलता मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि हरलीन देओल और सिमरन शेख मैच फिनिश करेंगी. गेंदबाजी में एशले गार्डनर, कशवी गौतम और देअंद्रा डॉटिन पर शुरुआती विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी.
...