यह अपील 11 अगस्त 2025 को पारित उस आदेश को चुनौती देती है, जिसमें एकल पीठ ने धोनी का बयान रिकॉर्ड करने के लिए एक अधिवक्ता आयुक्त (Advocate Commissioner) की नियुक्ति की थी. संपत कुमार ने इसी आदेश को “सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट” बताते हुए उसका विरोध किया है. इस मामले पर न्यायमूर्ति एस.एम. सुब्रमण्यम और न्यायमूर्ति मोहम्मद शफीक की खंडपीठ ने 4 नवंबर 2025 को सुनवाई करने पर सहमति जताई है.
...