⚡दिलीप दोषी का निधन, फ्रैक्चर के बावजूद भारत के लिए खेले, 898 प्रथम श्रेणी विकेटों के मालिक रहे स्पिन जादूगर
By IANS
पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का 77 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 898 विकेट लेने वाले दोषी ने 32 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और भारत के लिए 33 टेस्ट व 15 वनडे खेले.