अरुण जेटली स्टेडियम को पहले फिरोज शाह कोटला और विलिंगडन पवेलियन के नाम से जाना जाता था. यह स्टेडियम 1883 में खुला था और इसमें 48,000 दर्शकों की क्षमता है. मैदान के दो प्रमुख छोर स्टेडियम एंड और पवेलियन एंड हैं. यह दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान भी है
...