अधिकतम 77 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है और 359 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इनमें 110 विदेशी खिलाड़ियों में से केवल 31 को ही जगह मिल पाएगी, ऐसे में कई बड़े नामों पर जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी. यह मिनी ऑक्शन होने के बावजूद टीमों का पुनर्गठन काफी हद तक इसी दिन तय होना है, क्योंकि कई दिग्गजों को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजियां अपनी नई कोर टीम बनाने की तैयारी में हैं
...