By Naveen Singh kushwaha
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले मोटेरा गुजरात स्टेडियम और सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, भारत के अहमदाबाद शहर में स्थित है. इसकी स्थापना 1982 में हुई थी और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 है. इस स्टेडियम में दो छोर अडानी पैवेलियन एंड और GMDC एंड हैं. यह गुजरात और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है.
...