घटना के बाद व्यापक आलोचना हुई कि कैसे एक निजी उत्सव इतनी भयावह बन गया. प्रशंसकों की सुरक्षा के मानकों, आयोजकों की तैयारी और स्थानीय प्रशासन के इंतजामों पर जोरदार बहस छिड़ गई. ऐसी बीबीसीआई (BCCI) जैसी सर्वोच्च क्रिकेट संस्था के संज्ञान में आने पर बोर्ड ने तुरंत कदम उठाने का निर्णय लिया.
...