आयुष ने अली रज़ा की गेंद पर मिड-ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद फील्डर के हाथों में चली गई. आउट होने के बाद अली रज़ा ने आक्रामक अंदाज़ में आयुष को सेंड-ऑफ दिया, जिससे भारतीय कप्तान भड़क गए. इसके बाद आयुष म्हात्रे वापस लौटे और दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली, जिससे हाई-वोल्टेज फाइनल का माहौल और भी गर्मा गया.
...