यदि CSK अश्विन को रिलीज करने का फैसला करता है, तो यह संजू सैमसन को लेने का रास्ता खोल सकता है, जो IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) से अपनी रिहाई या ट्रेड की मांग कर चुके हैं. अश्विन पहले राजस्थान रॉयल्स के सदस्य थे और अगर दोनों फ्रेंचाइजी सहमत हुईं तो अश्विन और सैमसन के बीच टीमों का स्वैप हो सकता है.
...