IPL 2026 ट्रेड विंडो का सबसे सनसनीखेज और चर्चित बदलाव रहा संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जाना और रविंद्र जडेजा का राजस्थान रॉयल्स (RR) में ट्रांसफर होना. इस मेगा-डील में सैम करन भी RR पहुंचे हैं, जिसे इस साल का सबसे जटिल और बड़ा ट्रेड माना जा रहा है. CSK और RR दोनों ही टीमों के लिए यह बदलाव उनके स्क्वॉड संतुलन और रणनीति को पूरी तरह बदल देगा.
...