अमेरिका भर के चिड़ियाघरों के जानवर इस डरावने मौसम में शामिल हो रहे हैं, लेकिन एक मजेदार और पशु-अनुकूल मोड़ के साथ. जैक-ओ-लालटेन को नोचते जगुआर से लेकर कद्दूओं पर खुशी से पैर पटकते हाथियों तक, चिड़ियाघर इस उत्सव के माहौल को बेहद रचनात्मक तरीकों से अपना रहे हैं.
...