अजगर और जहरीले सांप का नाम सुनकर अपने आप रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्योंकि सांप (Snake) की जहर और अजगर (Python) के पकड़ से बचना लगभग नामुमकिन होता है. सांप अपने शिकार को अपने दंश से मारता है और अजगर अपने शिकार की हड्डियों को जकड़कर उसे तोड़ देता है. उसके बाद उसे जिंदा ही निगल जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को अजगर ने जकड़ लिया. अजगर की चपेट में आने वाला शख्स छटपटा रहा है और उससे बचने की पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन उसके बाद अजगर ने उसे ऐसा पकड़ा है जिससे वो छुट नहीं पा रहा है. इस दौरान कई लोग उससे अजगर की पकड़ से आजाद कराने की कोशिश तो करते हैं लेकिन छुड़ा नहीं पाते हैं.
...