By Anita Ram
धरती के सबसे ठंडे स्थानों में शुमार अंटार्कटिका से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पेंग्विन भूखी सील से अपनी जान बचाने के लिए नाव पर भाग जाती है. सील से अपनी जान बचाने के लिए नाव पर आश्रय लेने वाली पेंग्विन के इस वीडियो को रूस के टूअर गाइड और फोटोग्राफर व्लादिमीर सेलिवेरस्तोव ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
...