वसई में एक पिता ने अपने चार साल के बेटे का स्कूल के पहले दिन शाही अंदाज में स्वागत किया, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गया. पेशे से शिक्षक नवीत भोईर 12 जून को अपने बेटे को विद्या विकासिनी स्कूल रोल्स रॉयस कार में ले गए, जिसके पीछे फूलों से सजी पांच कारों का काफिला था. इस तरह स्कूल से बेटे को ले जाने का यह कार्यक्रम एक भव्य समारोह में बदल गया...
...