दहिसर रलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बदकिस्मती से वह लगभग प्लेटफॉर्म के गैप में गिर ही गया था, तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल योगश हिरेमथ की नजर शख्स पर पड़ी और वो तुरंत उसे बचाने के लिए भागे. अपनी जान को जोखिम में डालकर सिपाही ने उसकी जान बचाई और एक भयानक दुर्घटना को अपनी बहादुरी से टाल दिया.
...