⚡Varanasi: पुजारी ने गृहमंत्री अमित शाह की उतारी 'नज़र'
By Shivaji Mishra
वारल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित शाह मंदिर परिसर में खड़े हैं और पुजारी एक विशेष मंत्र के साथ उनकी नजर उतार रहे हैं. ये नजारा देख खुद योगी आदित्यनाथ भी कुछ पलों के लिए वहीं ठिठक गए और हस्तक्षेप कर पुजारी को ऐसा करने से रोका.