अबोलफजल सबर मोख्तारी, जिन्हें "मानव चुंबक" के नाम से जाना जाता है ने तीसरी बार अपना ही चम्मच-संतुलन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने सबसे पहले 2021 में 85 चम्मचों के साथ "शरीर पर सबसे ज़्यादा चम्मचों को संतुलित करने" का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद उन्होंने दो साल पहले अपने शरीर पर 88 चम्मचों को संतुलित करके और फिर इस जनवरी में 96 चम्मचों के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा...
...