⚡ट्रेन में इमर्शन रॉड से बन रही है चाय, लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़
By Shamanand Tayde
भारतीय रेल में रोजाना लाखों लोग सफर करते है. कई लोग कुछ घंटो के लिए सफ़र करते है तो वही कई यात्री कई दिनों का सफ़र ट्रेनों में करते है. इस दौरान कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होने की वजह से लोग ट्रेनों में बिकनेवाली चाय और नाश्ते को खाकर ही गुजारा करते है.