गुजरात के सूरत में स्थित एक स्वीट शॉप ने खास किस्म की मिठाई लॉन्च की है, जिसका नाम गोल्ड घारी है और इसकी कीमत 9 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है. दरअसल, शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन चंडी पड़वा पर्व के दिन गुजरात में घारी खाने की परंपरा है, जबकि सामान्य घारी 660-820 रुपए प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है. इस स्पेशल मिठाई में सोने की वर्क चढ़ाया हुआ है.
...