⚡Payal Gaming वायरल वीडियो असली है या डीपफेक? ‘MMS लीक’ विवाद पर गेमर पायल धारे का बयान, बोलीं– ‘वह मैं नहीं हूं’
By Team Latestly
मशहूर गेमर और यूट्यूबर पायल धारे, जिन्हें पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है, उन्होंने बुधवार, 17 दिसंबर को एक वायरल वीडियो से जुड़े विवाद पर अपना बयान जारी किया. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि इस वीडियो में नजर आने वाली व्यक्ति वो नहीं हैं.