सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी शिकार करने के इरादे से हाथी पर हमला करती दिखाई दे रही है, लेकिन हाथी से पंगा लेना शेरनी को भारी पड़ जाता है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर नाजी-अल-तखीम ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है-एक शेरनी हाथी का शिकार करने की कोशिश कर रही है.
...