उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इन दिनों एक बकरी का बच्चा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जो एक आंख के साथ जन्मा है. इस अजीबो-गरीब बकरी के बच्चे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. उसके माथे पर दो पलकों के बीच एक बड़ी आंख है और उसका मुंह मुड़ा हुआ है, जबकि उसका थूथन नदारद है. जैसे ही इस विचित्र मेमने के जन्म की जानकारी मिली लोग दूर-दूर से उसे देखने के लिए पहुंचने लगे.
...