सोशल मीडिया पर समुद्र में तैरती हुई कार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को तड़के महाराष्ट्र के वसई में स्थित भुईगांव बीच पर एक खाली कार समुद्र में तैरती हुई मिली. तैरती हुई कार का एक वीडियो भी सामने आया है. संभावना जताई जा रही है कि हाई टाइड के दौरान यह कार कलंब बीच से बहती हुई भुईगांव बीच तक पहुंची है.
...