वायरल हो रहे वीडियो में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है और उस पर एक नन्हा पोलर बियर दिखाई दे रहा है. ये नन्हा ध्रुवीय भालू बर्फ के साथ अटखेलियां करता है, तभी अचानक से उसके सामने सील आ जाती है, जिसे देखकर यह जीव बुरी तरह से डर जाता है और पीछे की तरफ जाने के चक्कर में गिर पड़ता है. पोलर बियर को घबराते देख सील वहां से चली जाती है.
...