इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां बत्तख अपने बच्चों को साथ-साथ ले जा रही है. पानी में मां के साथ चलने का अभ्यास करने के दौरान एक नन्हा बत्तख तेज बहाव के चलते झरने से नीचे गिर जाता है, जिसके बाद मां बत्तख अपनी जान पर खेलकर अपने बच्चे की रक्षा करती है.
...