सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जिराफ तालाब के किनारे शांत माहौल में पानी पी रहा होता है, तभी उस पर शिकारी शेर की नजर पड़ती है और वो शिकार करने के इरादे से उस पर झपट्टा मारता है. शेर की आहट सुनते ही जिराफ दौड़ लगा लेता है, जिसके बाद जंगल में जिंदगी की अनोखी रेस देखने को मिलती है.
...