भारत की 9 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लाइसिप्रिया कंगुजम ने एक नए डिवाइस का आविष्कार किया है, जो दुनिया भर में सभी को फायदा पहुंचाएगा. लाइसिप्रिया कंगुजम ने जिस डिवाइस का आविष्कार किया है उसे SUKIFU-2 नाम दिया है, जिसे भविष्य का सर्वाइवल किट कहा जा रहा है. यह छोटा डिवाइस हवा को पानी में परिवर्तित कर सकता है.
...