हैदराबाद (Hyderabad) में एक पुलिसकर्मी (Police) ने कुछ ऐसा किया कि उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. एक पुलिसकर्मी ने अपनी तत्परता और सुझबुझ से एक मरीज की जान को बचाने में दो किलोमीटर तक दौड़ता रहा. दरअसल हैदराबाद के एबिड्स इलाके में एक पुलिसकर्मी की रोज की तरह ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान पुलिसकर्मी की नजर ट्राफिक में फंसी एक एम्बुलेंस (Ambulance) पर पड़ी. एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंसी थी और उसके अंदर एक मरीज की हालत बेहद गंभीर थी. जिसे जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराना था. इस घटना की जानकारी जैसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बाब्जी की पड़ी तो, उन्होंने एम्बुलेंस को जाम से बाहर निकालने का फैसला किया.
...