तुर्की में मिले सोने के इस विशाल खजाने का कुल वजन 3.5 मिलियन औंस यानी करीब 99 टन बताया जा रहा है. इसकी कीमत करीब 6 अरब डॉलर यानी 44 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है. तुर्की में मिला यह खजाना इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि दुनिया के कई देशों की जीडीपी इस खजाने से बेहद कम है.
...