19 मार्च 2025 को गूगल मार्च महीने के राइज ऑफ द हाफ मून का जश्न मना रहा है और इसके लिए गूगल ने एक शानदार डूडल गेम भी पेश किया है. गूगल ने मजेदार डूडल के जरिए एक इंटरैक्टिव कार्ड गेम पेश किया है और इस मजेदार डूडल गेम के जरिए मार्च के हाफ मून का जश्न मना रहा है.
...