⚡Total Gaming Expose: फ्री फायर फेम 'टोटल गेमिंग' ने लीक हुई चैट एक्सपोज पर एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ किया पलटवार
By Team Latestly
भारत के सबसे बड़े गेमिंग क्रिएटर 'टोटल गेमिंग' यानी अज्जू भाई एक कथित चैट लीक विवाद में फंस गए हैं. अजेन्द्र वरिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की है. जानें क्या है पूरा मामला.