⚡सोशल मीडिया स्टार बनी गिलहरी ‘पीनट’ को वन विभाग ने मार डाला
By Shivaji Mishra
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक पालतू गिलहरी पीनट (Peanut) को जहर का इंजेक्शन देकर मार दिया गया. पीनट के केयरटेकर मार्क लोंगो का आरोप है कि न्यूयॉर्क पर्यावरण संरक्षण विभाग ने उनके प्रिय पालतू गिलहरी, पीनट को मार डाला.