पड़ोसियों को अक्सर पालतू कुत्तों को लेकर आपस में झगड़ते हुए देखा होगा. लेकिन कभी बाप और बेटे को एक पालतू कुत्ते को लेकर आपस में लड़ाई करते देखा है.अगर देखा है तो एक दूसरे पर गोलियां चलाते तो कभी नहीं सुना होगा. लेकिन यह सच है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बाप-बेटे ने एक दूसरे पर पालतू कुत्ते को लेकर फायरिंग कर दी. इस घटना में बाप और बेटे दोनों की मौत हो गई. मामला अमेरिका का है. जहां पर 60 साल के Kelvin Coker Sr अपने 32 साल के बेटे Kelvin jr के बीच विवाद चल रहा था.
...